खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना के चौर बहियार जिसे मक्के का कटोरा कहा जाता था आज जल जमाव के कारण खेतों मक्के की बात तो छोड़ ही दीजिये,गेहूं की बुआई नहीं ही पाई है। कोसी दियारा के हजारों एकड़ खेत बारिश के पानी में डूबे हुए हैं। चौर बहियार जहां की उपजाऊ मिट्टी में मक्का, जौ, चना,मूंग, मसूर, मटर, सरसों सहित सभी प्रकार की फसल का उत्पादन होता था। इस समय खेत मे पानी ही लगा हुआ है। अगहन माह बीत रहा है। अब तो गेहूं की फसल भी लगाना परेशानी का सबब रहेगा कि तैयार फसल भी घर आ पाएगा या नहीं। उल्लेखनीय है कि चौर बहियार में मौजूदा समय मक्का, तेलहन (सरसों), दलहन (मूंग, मसूर, मटर, उड़द) सहित मसालों (धनिया, मंगरैला, अलसी) आदि की बुआई की जाती थी। खेत जलमग्न होने से उक्त फसलों की बुआई नहीं हो सकेगी। अब तो तापमान गिरने से खेतों की...