बेगुसराय, जुलाई 17 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जनसुराज के नेता डॉ. मृत्युंजय कुमार ने गांव में भ्रमण कर आम लोगों से बातचीत की है। इस दौरान डॉ. मृत्युंजय ने चेरियाबरियारपुर और श्रीपुर पंचायत के सैकड़ों लोगों से बातचीत की है। इस दौरान आम लोगों ने जलजमाव, जर्जर सड़क व नाला सफाई आदि समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है। चेरिया बरियारपुर बाजार में स्टेट हाइवे किनारे जो नाला बना हुआ है। उसकी सफाई कराने के लिए लोगों ने उनसे आग्रह किया है। चेरिया बरियारपुर के लोगों ने उन्हें बताया कि धर्मपुर चौक से लेकर काली स्थान तक जल्द से जल्द दोनों तरफ नाला की सफाई होनी चाहिए ताकि लीकेज बंद हो सके। इस पर डॉ. मृत्युंजय ने सकारात्मक भरोसा दिलाया है। गौरतलब हो कि वर्ष 2007 में नाला निर्माण के बाद आज तक सफाई नहीं करन...