नवादा, दिसम्बर 25 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 कृष्णापुरी मोहल्ले में नाली गली एवं जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। बरसात तो दूर गर्मी के मौसम में भी मोहल्ले की खाली जगहों में जलजमाव से स्थिति नारकीय बनी रहती है। जबकि ठंड के मौसम में जहां मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान रहते हैं, वहीं घरों के आसपास जलजमाव के कारण सर्द हवा के कारण लोगों की मुसीबत बनी हुई है। इन हालातों के बीच जिनके घर ऊपरी लेयर पर चापाकल लगा है, वहां का पानी गन्दा एवं दुर्गंध युक्त रहता है। वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड 10 में पूरी तरह से नई आबादी बसी है। यहां के लोगों को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सही तरीके से कार्य संपादित नहीं होने के कारण नप की विकास योजनाएं मोहल्ले की नालियों का पानी निकालने में समर्थ नहीं हैं। ना...