बांका, जुलाई 29 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 2 के सहदेवपुर गांव में जलजमाव से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। गांव में जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं रहने से सड़क का पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल भरा कदम हो रहा है। वार्ड सदस्य संजीव कुमार के अलावा पिंकू कुमार, नरेश मंडल, कृष्णानंद कुमार, खुशबू देवी, सुनिता देवी, सीता देवी, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के उक्त वार्ड में पीसीसी सड़क है। साथ ही वर्षा अथवा घर आंगन का पानी निकासी के लिए सरकारी नाला भी है। उक्त नाले के मुहाने पर गांव के प्रमोद सिंह, विकास कुमार सहित अन्य के द्वारा सीमेंट, कंक्रीट से करीब दो फीट ऊंचा कर दिया है। ज...