मऊ, जून 16 -- मऊ। नगर पालिका परिषद मऊ के छोटी बकवल मोहल्ला अलग-अलग टोलों में बसा हुआ है, जहां हर वर्ग के लोग निवास करते हैं। शहर से लगभग पांच किमी दूर बसे इस मोहल्ले के बाशिंदे जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। यूं तो बिजली, पानी की समस्या इस वार्ड में नहीं है, लेकिन मुख्य नाला अधूरा और जाम नालियां लोगों काफी दर्द दे रहा है। नाला अधूरा बना होने से गंदा पानी बस्ती के पास जमा हो रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। वहीं, क्षतिग्रस्त इंटरलॉकिंग और मोहल्ले में लटकते बिजली तार भी लोगों के लिए समस्या बने हुए हैं। मोहल्ले के लोगों मुख्य नाले को पूरा कराने के लिए नगरपालिका के जिम्मेदारों से गुहार लगाई। परंतु अबतक इस समस्या से उन्हें निजात नहीं मिल सकी है। बोले मऊ 'हिन्दुस्तान टीम रविवार को मऊ नगर पालिका के छोटी बकवल म...