खगडि़या, मई 22 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद के वार्ड नंबर-12 विभिन्न सुविधाएं की कमी के कारण मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 12 की चौहद्दी के पश्चिम में जीएन बांध, पूरब में वार्ड 13, उत्तर में गोगरी ग्राम पंचायत के टोले एवं दक्षिण में जीएन बांध अवस्थित है। वार्ड के यूसुफ गली के मुहल्ले में काफी सकरी पीसीसी सड़क है। जिससे आवागमन में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुहल्ले में बड़े वाहन प्रवेश नही कर पाता है। सबसे बड़ी समस्या जलजमाव की है। बारिश के मौसम में उक्त मुहल्ले में सड़क पर जलजमाव होने से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि सड़क के बगल से नाला का निर्माण कराया गया था, लेकिन नाला की उड़ाही नही किए जाने से नाला जाम पड़ा हुआ है। नगर प्रशासन जाम पड़े नाला की उड़ा...