भभुआ, अक्टूबर 5 -- जलनिकासी की दिशा में ठोस पहल नहीं होने से झेलते हैं परेशानी सड़कों पर बहता है पानी, घरों व दफ्तर के परिसर में हो जाता है जमा (सत्ता संग्राम) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में शहर में जलजमाव बड़ा मुद्दा बन सकता है। इस समस्या से न सिर्फ शहरवासी व शहर में आनेवाले लोग, बल्कि विभिन्न दफ्तरों के कर्मी तथा स्कूल के बच्चे व शिक्षक परेशान रहते हैं। जब बारिश होती है तब ओवरफ्लो कर नाले का पानी सड़कों पर बहने लगता है। कार्यालय व विद्यालय परिसर में वर्षा का पानी जमा हो जाता है। गलियां भी कीचड़ से सन जाती हैं। तब राहगीरों को राह तय करना मुश्किल हो जाता है। बावजूद जलनिकासी की दिशा में अब तक ठोस पहल नहीं की जा सकी है। न जनप्रतिनिधि और न नगर परिषद ने किसी स्थाई दीर्घकालीक प्लान पर काम किया है। जब बारिश होती है शहरवासियों को इस सम...