खगडि़या, अप्रैल 30 -- जलजमाव की समस्या गांव मोहल्ले में बनी हुई है नासूर 3. बोले खगड़िया: जलजमाव की समस्या गांव मोहल्ले में बनी हुई है नासूर नाला एवं सोख्ता निर्माण के बाद भी इस पर नहीं पाया जा सका है काबू समस्या के निदान नहंी होने से लोगों में है रोष बेलदौर, एक संवाददाता गांव हो या बाजार टोले हो अथवा मोहल्ले वर्षा का पानी का जमाव सभी जगहों पर नासूर समस्या बनी हुई है। इसके समाधान के लिए किए गए सभी सार्वजनिक उपाय भी समस्या का समुचित हल हासिल करने में सफल नहीं हो पा रही है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो या तो इसके समाधान के लिए चलाई जा रही सभी योजनाएं या तो लूट खसोट का शिकार हो रही है अथवा अभियंत्रण नियमों के मानक के विपरीत जल निकासी के लिए बनाए जा रहे नाला एवं सोख्ता वर्षा के पानी को न तो सही तरीके से सोख पा रही है, और नहीं उसकी निकासी कर पान...