किशनगंज, सितम्बर 15 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। ठाकुरगंज क्षेत्र के कनकपुर पंचायत अंतर्गत जामनीगुड़ी गांव में गुरुवार को भीषण जलजमाव की समस्या ने ग्रामीणों को बेहाल कर दिया। वार्ड नंबर 5, 6, 7 और 8 के लगभग चार हजार लोगों के घरों में पानी घुस जाने से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई को दो घंटे तक जाम कर दिया, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप रही। ग्रामीणों का कहना था कि वर्षों से जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण बार-बार उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस दिशा में कोई स्थायी कदम नहीं उठाया। जाम की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसुद अशरफी, अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, कुर्लिकोट थाना अध्...