मधुबनी, जून 11 -- मधुबनी। मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के श्रीवास्तव मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस मोहल्ले की स्थिति नगर निगम की कार्यप्रणाली और विकास के दावों की पोल खोल रही है। यह मोहल्ला वर्षों से जलजमाव, जर्जर नाला और पेयजल संकट जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, परंतु प्रशासनिक उदासीनता ने इसे बदहाली की गर्त में धकेल दिया है। शहर में हल्की बारिश होते ही श्रीवास्तव मोहल्ला और इससे सटे कई अन्य इलाकों की सड़कें और गलियां तालाब में तब्दील हो जाती हैं। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गंदा पानी नहीं निकलता, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति खासकर बुजुर्गों, बच्चों और कामकाजी लोगों के लिए अत्यंत कष्टदायक है। इसके अतिरिक्त, मोहल्ले में नल-जल योजना का कार्य भी अधूरा पड़ा है, जिससे लोगों को पीने के स...