लोहरदगा, जुलाई 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड में पिछले दो महीने से डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। गनीमत है कि अब तक लोहरदगा जिले में एक भी डेंगू और चिकनगुनिया मरीज की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू व चिकनगुनिया को ले पूरी तरह तैयार है। डेंगू से निपटने को ले जिले के सदर अस्पताल में छह बेड और दवाएं आरक्षित रखी गई हैं। जबकि नगर क्षेत्र में डेंगू और मच्छरों पर नियंत्रण को ले अब तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। कुछ मुहल्लों,सड़क किनारे ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव और कुछ एक वार्डों में फागिंग मशीन का उपयोग भी किया गया है पर अभी भी कई इलाके छुटे हुए हैं। नगर के कई इलाकों में एक पखवाड़े से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मच्छरों के प्रकोप और मच्छर जनित बीमारी का प्रकोप भी बढ़ा है। स्थानीय निवासी साजिद अख्तर, फिर...