दरभंगा, अगस्त 29 -- शहर के बागमती नदी पार मोहल्लों में शामिल वार्ड संख्या 23 के वाजिदपुर पासवान टोला के लोग सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित जीवन जीने को मजबूर हैं। नगर निगम की स्थापना को दशकों बीत जाने के बाद भी यहां जलजमाव और जलनिकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आज भी हल्की सी बारिश होते ही उनके घरों में गंदा पानी घुसने लगता है। बरसात के दिनों में स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि मोहल्ले में रहना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता। पासवान टोला के लोगों ने बताया कि बागमती नदी के किनारे मोहल्ला होने के कारण जलनिकासी यहां की सबसे बड़ी समस्या है। बार-बार शिकायतों और मांगों के बावजूद अब तक नाला का निर्माण नहीं कराया गया। परिणामस्वरूप पानी का निकास न होने से गलियों और घरों के आसपास लगातार जलजमाव की स्थिति बनी र...