दरभंगा, सितम्बर 5 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-46 के कबिलपुर मोहल्ले में जलजमाव और पेयजल संकट आज भी लोगों के जीवन को कठिन बना रहा है। लहेरियासराय स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेलवे लाइन किनारे बसा यह मोहल्ला शहर के पुराने इलाकों में गिना जाता है, लेकिन विकास की रफ्तार यहां तक नहीं पहुंच पाई है। शहर का पुराना मोहल्ला होने के बावजूद आज भी यहां विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। जलजमाव, पेयजल संकट, शौचालय और सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधाएं यहां के लोगों के लिए आज भी सपना बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नगर निगम समय रहते ठोस कदम नहीं उठाता, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी। कबिलपुर का सबसे बड़ा संकट जलजमाव है। शहर के बड़े हिस्से की निकासी का मार्ग होने के कारण यहां पानी का दबाव ज्यादा रहता है। पहले खाली जगह होने से स्थिति...