मोतिहारी, नवम्बर 30 -- नगर निगम में शामिल बरियारपुर मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर - 39 के अंतर्गत इस मोहल्ले में बड़ी आबादी बसती है। इस मोहल्ले में सरकारी अधिकारी से लेकर अन्य नौकरी-पेशा लोग रहते हैं। फिर भी यहां नगर निगम से मिलनेवाली सुविधाओं का घोर अभाव दिखता है। बरियारपुर एनएच से होकर आने या जाने में मुख्य मार्ग किनारे यह मोहल्ला अवस्थित है। इस मोहल्ले के दोनों तरफ से सड़क है जो एनएच से होकर आती है। सरकारी कार्यालयों से करीब होने से भाड़े पर मकान लेकर रहनेवाले लोगों की अच्छी तादाद है। नाला पर रखा स्लैब गायब : स्थानीय सुशांत शेखर, पवन कुमार व अभिषेक कुमार का कहना है कि यह शहर की पुरानी बस्ती है। इस मोहल्ले का विस्तार होते चला गया। यहां आकर बसनेवाले लोगों की संख्या बढ़ती चली गई, लेकिन सुविधा के नाम ...