मोतिहारी, अगस्त 8 -- नगर निगम में शामिल होने के बावजूद शहरी क्षेत्र के कई इलाके विकास से काफी दूर हैं। शहर के छतौनी चौक से अवधेश चौक के बीच एनएच 28ए के किनारे बसे इलाके इसमें शामिल हैं। एनएच 28 ए स्थित देव धर्मकांटा के ठीक सामने से सड़क मठिया जिरात मोहल्ले में प्रवेश करती है। यह सड़क इन दिनों बदहाल हो चुकी है। निगम के वार्ड नंबर 12 स्थित इस मोहल्ले की सड़क पिछले सात सालों में न तो पक्की हो पायी है, न ही यहां नाला बन सका है। इससे इस इलाके में सालोंभर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या सड़क, नाला, स्ट्रीट लाईट, बिजली पोल व तार की है। मोहल्ला के मो. मुर्तजा अली, बरकतुल्लाह अंसारी, रेहान रिजवी, गुलजार रिजवी, कैशर रेजा, मुशीर आलम आदि ने बताया कि यह इलाका वार्ड 12 के मठिया जिरात मोहल्ले में पड़ता है। यहां की समस्या ...