गढ़वा, सितम्बर 14 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के कांडी बाजार व महावीर मंदिर गली में रहने वाले लोगों को जलजमाव और कीचड़ के कारण नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। कांडी कर्पूरी चौक से बाजार होते भवनाथपुर तक जाने वाली सड़क में ठीक बाजार में दस वर्षों से जलजमाव की स्थिति है। वहीं महावीर मंदिर गली के बनिया मुहल्ला होते कन्या मध्य विद्यालय तक जाने वाली सड़क की बद से बदतर स्थिति है। उक्त कारण लोग मंदिर में पूजा करने जाना छोड़ दिए हैं। गली में लगभग दर्जनभर से अधिक विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े दुकान हैं। गली की हालत इतनी खराब है कि कोई ग्राहक अब इन दुकानों तक खरीदारी के लिए नही जाते। दुकानदारों ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण कोई ग्राहक दुकान तक नहीं आता है। किसी किसी दिन तो दुकान से एक रुपये की भी बिक्री नहीं होती। उसी गली में स्थित महावीर सह राम ...