कटिहार, जुलाई 5 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र । प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष कुंदन कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीस सूत्री के सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ,अंचल पदाधिकारी सादी रउफ प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी भानु भवेश सहित अन्य विभाग के कर्मी मौजूद थे। बीस सूत्री की प्रथम बैठक में सदस्यों एवं पदाधिकारों के बीच परिचय का भी दौड़ चला। परिचय के बाद जल नल विद्युत स्वच्छता मनरेगा सहित अन्य विभागों की बात उठाया गया। सदस्य शंकर कुमार पोद्दार बैठक में स्वच्छता कर्मियों को लंबे समय से मानदेय नहीं बनने का मामला उठाया तथा नियमित रूप से भमरेली पंचायत में साफ सफाई नहीं होती, इसका भी मुद्दा जोर जोर से उठाया। बैठक में सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र मे...