दरभंगा, जुलाई 11 -- नगर निगम के वार्ड नंबर 42 के बंगाली टोला मोहल्ले में लोग वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। यह शहर का पुराना मोहल्ला है। इसके बावजूद यहां की सड़कें जर्जर हैं। नालियां खुली हैं। जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है। नाले से निकाली गई गाद मोहल्ले में ही फेंकी जाती है। इससे बदबू और गंदगी फैलती है। मोहल्ले में बिजली विभाग का दफ्तर सालों तक रहा। इसके बावजूद यहां बिजली कट की समस्या बनी हुई है। हल्की बारिश में ही मोहल्ला डबरे में बदल जाता है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। नाले का पानी सड़ता रहता है। इससे सड़कों की हालत और खराब हो गई है। लोगों ने बताया कि कई सालों से सुन रहे हैं कि बंगाली टोला में करोड़ों की लागत से बड़ा नाला बनने वाला है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। मोहल्ला लो फील्ड में बसा है इसलिए यहां विशेष...