मोतिहारी, जुलाई 27 -- नगर निगम में नए क्षेत्रों के जुड़ने के बाद वहां के लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। निगम में शामिल होने के बाद टैक्स तो बढ़ गया, लेकिन नगर निगम की तरफ से मिलनेवाली सुविधाओं का घोर अभाव दिख रहा है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 3 से जुड़ी कई जगहों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है। निगम क्षेत्र से जुड़ने के दो वर्ष बाद भी यह क्षेत्र उपेक्षित है। नाला, सड़क, स्ट्रीट लाइट, जलजमाव, आवारा पशु पर नियंत्रण जैसे सुविधाओं की अनदेखी हो रही है। इससे यहां के लोगों में निराशा है। सिंघिया गुमटी के समीप बने आरओबी के नीचे से अवधेश चौक को जोड़नेवाली सड़क पर जलजमाव व सड़क क्षतिग्रस्त होने से आए दिन राहगीर गिरकर जख्मी हो जाते हैं। यहां अक्सर एक से डेढ़ फीट पानी जमा रहता है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को पता नहीं चलता है कि सड़क ठीक किधर है ...