भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुहर्रम की तैयारी को लेकर शाहजांगी ईदगाह मैदान में रविवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता इमामपुर पंचायत के मुखिया सरफराज उर्फ मिंटू ने की। संचालन सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ. फारूक अली ने किया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कमेटी के सहसंयोजक महबूब आलम ने किया। बैठक में मीडिया प्रभारी मो. तकी अहमद जावेद ने मुहर्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा शुरू की। इस दौरान सेंट्रल मुहर्रम कमेटी को चार जोन में बांटकर समिति गठन का प्रस्ताव रखा गया, जिसकी शुरुआत दक्षिणी क्षेत्र से करने की बात कही गई। इसके तहत हजरत लाल शाह रहमतुल्ला मजार समिति, इमामपुर पंचायत, शाहजांगी पंचायत के प्रतिनिधियों एवं दक्षिणी क्षेत्र के सभी आठ मोहल्लों के खलीफाओं व सदस्यों को जोड़ने की योजना...