सिमडेगा, जून 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में जलछाजन परियोजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वॉटर शेड के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। जिला तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि वॉटर शेड योजना के अंतर्गत कोलेबिरा एवं बोलबा प्रखंड के कादोपानी पंचायत में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान डीसी ने जलछाजन के तहत निर्मित मॉडल का भी अवलोकन किया और इसके प्रभाव का मूल्यांकन किया। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जलछाजन कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन परियोजनाओं से जल संरक्षण, सिंचाई व्यवस्था और कृषि उत्पादकता में सुधार होगा। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों न...