लातेहार, अप्रैल 27 -- बेतला, प्रतिनिधि। यूं तो जानवरों को प्यास बुझाने और जलक्रीड़ा करने लिए बेतला रेंज में अनेकों प्राकृतिक व कृत्रिम जलस्त्रोत हैं। पर उनमें बेतला कम्पार्टमेन्ट एक का पलामू किला बीट स्थित मोरईनियां डिपो चेकडैम की कुछ अलग पहचान है। उक्त चेकडैम की सबसे बड़ी खासियत है कि वह पूरी तरह से कभी नहीं सूखता और चारो जंगलों से घिरा है। यही वजह है कि चेकडैम के आसपास में प्रायः हरेक दिन अधिक संख्या में विभिन्न जंगली जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। जानवर न सिर्फ उक्त चेकडैम की स्वच्छ पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं, बल्कि घंटों जलक्रीड़ा करते हैं। इसबारे में वनपाल प्रभारी वनपाल रामकुमार ने बताया कि घने जंगलों के बीच होने के कारण उक्त चेकडैम जंगली हाथियों का सबसे पसंदीदा और जलक्रीड़ा स्थल बन गया है। स्वभाव से शांतिप्रिय होने के कारण जंगली...