खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा मिडिल स्कूल के निकट मंगलवार को ग्रामीणों व मुखिया अब्दुल रहमान की तत्परता के कारण बेखौफ बदमाश कारतूस व बाइक छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने बाइक सवार युवक की संदिग्ध स्थिति देखी। इसके बाद लोगों ने हल्ला करना शुरू किया।इसी बीच वहीं पंचायत भवन में मुखिया व कुछलोग बैठे हुए थे और वे लोग बाहर निकले तो एक बदमाश के हाथ में पिस्टल देखा और बदमाश उसमें कारतूस लोड करने का प्रयास कर रहा था लेकिन इसी बीच लोगों द्वारा किए गए हल्ला के बाद बदमाश अपने बाइक को छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान उसके पास कारतूस के पॉलीथिन को छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। थाने के एसआई अभिजीत कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। हालांकि इ...