रामगढ़, अक्टूबर 12 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। दीपावली के साथ-साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। बरकाकाना क्षेत्र के लिए रेलवे जोड़ा तालाब पतरातू प्रखंड का प्रमुख छठ घाट है। यहां एक साथ पांच हजार छठ व्रती जुटते हैं और भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन तालाब गंदगी और जलकुंभी से पटा पड़ा हुआ है। अगर समय पर साफ-सफाई नहीं हुई, तो यहां श्रद्धालुओं का छठ मनाना कठिन होगा। आस्था का महापर्व छठ पूजा का त्योहार करीब आ गया है। बरकाकाना व आसपास पूरे क्षेत्र में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पूजा को लेकर चौक चौराहों में चर्चा होने के साथ इसकी तैयारी में भी लोग जुट गए हैं। क्षेत्र के छठ व्रती दामोदर नद, सियार भुकी नदी, बुजुर्ग जमीरा छठ घाट व ग्रामीण क्षेत्र के व्रती समीपवर्ती तालाबों व नदी नालों में बड़ी संख्या...