देवरिया, फरवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। जलकल परिसर स्थित एक पीपल के पेड़ को उखाड़कर नगर पालिका द्वारा एमआरएफ सेंटर में रोपित किया जाएगा। पेड़ को सुरक्षित उखाड़ने के लिए पेड़ चारों तरफ गड्ढा खोदकर उसमें पानी भरा गया है, जिससे पेड़ सुरक्षित निकाला जा सके। जलकल परिसर स्थित रोपित पीपल के पेड़ के बड़ा होने से उसकी जड़ें फैल रहीं हैं, जिससे जलकल की पाइप को क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। इसी दृष्टिगत पेड़ को जलकल परिसर से उखाड़ा जा रहा है, और उसे भुजौली कालोनी स्थित एमआरएफ सेन्टर परिसर में रोपित किया जाएगा। पेड़ को सुरक्षित उखाड़ने के लिए उसके चारो तरफ एक गहरा गड्ढा खोदकर उसमें पानी भरा गया है, जिससे मिट्टी गिली हो सके और पेड़ को सुरक्षित उखाड़ा जा सके। वहीं गड्ढे में पानी भरे जाने के बाद पेड़ की जड़ों से निकलने वाली मिट्टी को रोकने के लिए उस...