लखनऊ, फरवरी 7 -- शहर में सबसे ज्यादा सड़कें जलकल व लेसा ही खोदते हैं। यह दोनों आगे भी सड़कें खोदते रहेंगे। क्योंकि इन्हें इमरजेंसी सेवा में लिया गया है। जिलाधिकारी की ओर से सड़क खोदने की अनुमति देने के लिए जो पोर्टल तैयार कराया गया है उसमें भी इन्हें रियायत दी गयी है। अकेले जलकल के पास रोजाना पानी व सीवर के लिए 130 से 150 शिकायतें आती हैं। जिसके उसे तमाम जगहों पर सड़कें खोदना पड़ता है। लेसा भी एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर लाइनों की मरम्मत व नयी डालने के लिए खोदता है। खोदने के बाद इन्हें बनाने की कोई व्यवस्था नहीं करता है। इससे सड़कें महीनों खुदी पड़ी रहती हैं। मनमाने तरीके से शहर में खोदी जाने वाली सड़कों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने आन लाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम (ओआरसीपीएस) पोर्टल तैयार कराया है। इसी पोर्टल के माध्यम स...