फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- वार्ड संख्या 33 जैन नगर स्थित सीडब्ल्यूआर से संबंधित एक फाइल के गुम होने से जलकल विभाग में हड़कंप मच गया। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब क्षेत्रीय पार्षद एवं पूर्व उपसभापति ने जलकल महाप्रबंधक से कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। मोहल्ला जैननगर की कई गलियों में पानी के न पहुंचने के कारण क्षेत्रीय पार्षद श्याम सिंह यादव द्वारा सीडब्ल्यूआर की पंप को ठीक कराने के अलावा पानी की क्षमता वृद्धि को लेकर बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को पारित कराया था। नगर आयुक्त के निर्देश पर जलकल महा प्रबंधक तारकेश्वर पांडे द्वारा फाइल को अंतिम रूप दे दिया। महाप्रबंधक का बनारस स्थानांतरण होने के कारण फाइल अधर में लटक गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...