फिरोजाबाद, अप्रैल 16 -- फिरोजाबाद। पिछले दो महीने से पीने के पानी को तरस रहीं दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने मंगलवार को जलकल विभाग पहुंचकर समस्या को बताया। मौके पर मौजूद विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देते हुए उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। लोगों का कहना था कि गर्मी पड़ते ही समस्या ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। लोगों का कहना था कि वह काफी समय से पानी की एक बूंद को तरस रहे हैं तथा बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है। अधिकारियों ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए लोगों का गुस्सा शांत किया। मंगलवार को दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष जलकल विभाग पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों को बताया कि समीपवर्ती वार्ड के पार्षद इमरान मंसूरी द्वारा जब से उनके क्षेत्र की पाइप लाइन में बंद की है तब से समस्या गंभीर रूप धारण कर रखा है। उन्होंने बताया क...