गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- -नगर आयुक्त बैठक में जलकल विभाग के बाबुओं को फटकार लगाई-जलकल के कार्यों को जीएनएन पोर्टल पर तीन दिन में अपलोड करना होगा गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त ने बुधवार को जलकल विभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें पता चला करीब 33 कार्य लंबे समय से रुके हुए हैं। नगर आयुक्त ने सभी कार्य जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जलकल विभाग के कई बाबुओं को भी फटकार लगाई। जलकल विभाग के चल रहे कार्यों को तीन दिन में जीएनएन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए भी कहा। नगर आयुक्त ने इंदिरापुरम सहित पांचों जोन में नए नलकूप लगाने, खराब नलकूप को रिबोर कराने, सीवर कनेक्शन कराने, पाइपलाइन डालने, मैनहॉल की मरम्मत करने के कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली। जलकल विभाग के 33 कार्य की निविदा प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। ...