अलीगढ़, फरवरी 21 -- फोटो.. -बारहद्वारी स्थित जलकल विभाग के स्टोर एवं वर्कशॉप का मेयर ने पार्षदों के किया निरीक्षण -स्टोर में हैंडपंप व नलकूप के सामान को लग गया जंग, करोड़ों रुपये का स्क्रैप भीतर मिला -एक एई व जेई के सहारे चल रहा जलकल विभाग, निगरानी करने वाला कोई नहीं अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता महानगर में बढ़ती पानी की किल्लत को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल ने पार्षदों के साथ बारहद्वारी स्थित जलकल विभाग के स्टोर व वर्कशॉप का निरीक्षण किया। यहां पर करोड़ों रुपये का सामान व नलकूप के नए सामान ताले में बंद मिले। मरम्मत संबंधित फाइलें धूल फांकती मिलीं। स्टोर में बड़ी संख्या मरम्मत के लिए नलकूप की मोटरें मिलीं, जिस पर जवाब तलब किया। शहर में लगातार पानी की किल्लत को लेकर शिकायतें आ रही हैं। नलकूप की मरम्मत नहीं होने, नलकूप सही नहीं होने, पाइप लाइनों का लीकेज...