फिरोजाबाद, जुलाई 18 -- जलकल विभाग के कंपाउंड में शुक्रवार को जेसीबी गरजा। आवासों की तोड़फोड़ का काम तेजी से होने लगा। जेसीबी की तोड़फोड़ से हड़कंप मच गया। आवासों को पहले ही खाली कराने के आदेश जारी हो चुके थे। नगर आयुक्त ऋषिराज ने शुक्रवार को जलकर कंपाउंड पहुंचकर वहां किए जा रहे तोड़फोड़ के कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आवास खाली करने के अलावा आवास गिराने के कार्य में तेजी लाएं। जल्द से जल्द प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य शुरू कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ कार्यदायी संस्था सीएनडीएस तथा जलकल विभाग के महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...