लखनऊ, मई 10 -- जलकल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का मुख्यालय में सम्मान लखनऊ प्रमुख संवाददाता जलकल मुख्यालय को सजा संवार दिया गया है। गेट से लेकर भीतर तक बड़े पैमाने पर सजावट की गई है। शनिवार को इन कार्यों का लोकार्पण हुआ। साथ ही ऐशबाग जलकल मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों, जलकल विभाग के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुषमा खर्कवाल ने की। उनके साथ माननीय पार्षद संदीप शर्मा, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा एवं जलकल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह में अप्रैल 2025 में जलकल विभाग से सेवा निवृत...