महाराजगंज, सितम्बर 24 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नौतनवा कस्बे के जलकल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित राव गौतम के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाई उपलब्ध कराया। शिविर में पहुंचे मरीजों मैं अधिकांश बुखार सर्दी जुकाम के तो शामिल थे ही अन्य बीमारियों के भी पहुंचे मरीजों की जांच कर उचित सलाह दी गई। नपा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी एवं ईओ संदीप कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। ईओ संदीप कुमार ने कहा कि स्वच्छता से तमाम बीमारियां दूर रहती हैं। उन्होंने आसपास गंदगी जमा न होने की सलाह दी। साथ ही प्लास्टिक ...