लखनऊ, फरवरी 7 -- शहर में सड़कें खोदने पर रोक लगाने के जिला प्रशासन के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। जलकल लगातार सड़कें बर्बाद कर रहा है। पेयजल पाइप लाइन मरम्मत के नाम पर ऐशबाग रोड चार जगह खोदी दी गई। चार महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने ईदगाह से हैदरगंज तिराहे तक 40 लाख की लागत से नई सड़क बनाई। शुक्रवार को डीएवी कॉलेज के पास ऐशबाग पुल के ठीक नीचे बड़ा गड्ढ़ा खोद दिया गया। नतीजतन ट्रैफिक व्यवस्था चौपट हो गई। पुल के नीचे दिनभर जाम लगा रहा। जलकल का कहना है कि पाइप लाइन में लीकेज के कारण गड्ढ़ा खोदा गया है। शनिवार तक बंद करा देंगे। राजेंद्र नगर में चौराहे से तालकटोरा के बीच पेयजल पाइप लाइन मरम्मत के नाम पर पिछले 20 दिन से खुदाई का दौर जारी है। जलकल ने सबसे पहले तालकटोरा में बालाजी मंदिर के पास एक लेन खोद दी। इस लेन को डिवाइडर के बोल्डर रखकर ब...