बस्ती, फरवरी 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। बड़ेवन-कंपनीबाग फोरलेन निर्माण के दौरान जलकल के चाभी चेंबर को लापरवाही से पाटने के मामले में अब उसे साफ करते हुए पक्का बनाए जाने का फैसला किया गया है। यह कार्य जलनिगम करेगा। बड़ेवन से कंपनीबाग तक जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप में करीब 10 जगहों पर चेंबर बनाया गया है। वहां चाभी लगाई गई है। पिछले दिनों चार से पांच चेंबर को पाट कर उसे नष्ट करने की कोशिश हुई, लेकिन बाद में अधिकारी विरोध पर उतरे तो मामला हल हुआ। अब उस चेंबर को जलनिगम साफ करा रहा। गैस पाइप लाइन के चेंबर की तरह ही जलापूर्ति पाइप लाइन के चेंबर को पक्का बनाकर उसे सुरक्षा किया जाएगा। इससे यदि कभी जरूरत पड़ी तो चाभी लगाकर आसानी से पाइप क्षतिग्रस्त या लीकेज होने पर जलापूर्ति रोकी जा सकेगी। चेंबर ढकने से चाभी नहीं लग पा रही थी। इससे लीकेज होने ...