लखनऊ, नवम्बर 19 -- नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को जलकल का वर्ष 2025-26 का पुनरीक्षित बजट भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। महापौर ने बताया कि शहर में जलापूर्ति और सीवर व्यवस्था को दुरुस्त रखने, ऑनलाइन बिलिंग को मजबूत बनाने, नई मांगों के सृजन और राजस्व वसूली में सुधार के लिए कई नए कदम प्रस्तावित किए गए हैं। कार्यकारिणी ने इन सभी प्रस्तावों को अनुमोदित कर विभागीय बजट को मंजूरी दे दी। -- आय व व्यय का ब्योरा आय राजस्व आय: 348.93 करोड़ पूँजी आय: 111.92 करोड़ कुल आय: 460.85 करोड़ --- व्यय राजस्व व्यय: 296.03 करोड़ पूँजी व्यय: 163.36 करोड़ कुल व्यय: 459.39 करोड़ विभाग ने कुल 1.45 करोड़ का लाभ दिखाते हुए बजट प्रस्तुत किया, जिसे कार्यकारिणी ने मंजूरी दे दी। -- कई मदों में बढ़ा बजट, केमिकल खरीद में सबसे ज्यादा उछाल जलकल विभाग ने इस बार...