नई दिल्ली, मई 10 -- Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है। बौखलाहट में पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है। दूसरी तरफ भारत मिसाइलों को हवा में ही मारकर गिरा देता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस ऑपरेशन को लेकर अपडेट देते हुए सेना ने बताया है कि पाकिस्तान ने 8 और 9 की दरम्यानी रात पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों पर ड्रोन हमले करने की कोशिश की थी। सेना ने बताया कि पाकिस्तान के इस दुस्साहस का जवाब दे दिया गया है। भारतीय सेना ने सीमा के पास में आतंकियों के लॉन्चपैड्स को खाक कर दिया। सेना ने कहा, एलओसी के पास आतंकवादी लॉन्चपैड्स भारतीय नागरिकों और सुरक्षाबलों के खिलाफ हमलों की साजिश करने में जुटे रहते थे। भारतीय सेना ने न...