बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बखरी,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के डरहा थान सिंह गांव में जलकर में पानी गिराने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार की रात आपसी कहासुनी मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में एक पक्ष द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान डरहा थान सिंह निवासी रामविलास महतो के पुत्र विपिन महतो एवं टुनटुन महतो के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, घटना के बाद इलाके में कई राउंड गोली चलने की चर्चा चल रही है।

हिंदी हि...