रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व नगरपालिका ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शैलेंद्र शर्मा ने नगर पालिका ईओ से कहा कि हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की समस्या का अभी तक निर्धारण नहीं हो पाया है। पालिका की ओर से केवल काल्पनिक आधार पर नोटिस बनाया जा रहा है और व्यापारी एवं आम जनता को लाखों रुपए का बकाया दिखाकर डराया धमकाया जा रहा है। कहा कि पालिका दृारा उक्त लाखों रुपए की काल्पनिक डिमांड बनाकर आरसी द्वारा पैसा वसूल करने की धमकी भरे नोटिस भेजना सरासर गलत है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पालिका के इस रवैये को किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं करेगा। नगर पालिका ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस प्रकार के नोट...