सहरसा, फरवरी 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता । एसपी के निर्देश पर सहरसा पुलिस ने जलई थाना क्षेत्र में हुई लड़की हत्याकांड का छह घंटे के सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हमले में जख्मी पीड़ित लड़की के बयान पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जो अपने पूर्व से परिचित संजय पासवान से अपनी सहेली के साथ मिलने गई थी। इसी क्रम में दोनों के बीच नोकझोंक हुई। जिसके बाद अभियुक्त ने घटना को अंजाम दिया ।सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 7 बजे जलई ओपी प्रभारी को थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलवा पुल पास खेत में एक लड़की की हत्या एवं एक महिला के घायल होने की सूचना मिली थी। मृतिका की पहचान तेलवा निवासी पुनम कुमारी एवं घायल लड़की की पहचान तेलवा निवासी सुनीता कुमारी के रूप में हुई।मृतक की मां के फर्द ब्यान पर रिप...