सहरसा, सितम्बर 27 -- महिषी एक संवाददाता । जलई ओपी पुलिस ने डीआईयू द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर गंडौल चौक से एक चार चक्का वाहन से दो कारोबारियों के साथ 396 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार जलई ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार को डीआईयू टीम द्वारा एक चार चक्का वाहन से अंग्रेजी शराब के बड़े खेप के आने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में ओपी अध्यक्ष, पीएसआई राजकमल सहित पुलिस बल ने डीआईयू टीम सहरसा के सहयोग से गंडौल चौक के निकट से एक 4 चक्का वाहन निबंधन संख्या डब्लू बी 26एस 3244 को रोका और जांच किया, तो वाहन से पुलिस को अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इस क्रम में पुलिस ने वाहन पर सवार दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी जय भगवान यादव एवं बहेड़ा निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो शराब भरा यह...