लखनऊ, अक्टूबर 29 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक भावनात्मक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि धरती रो रही है, अब हमारी बारी है। हर व्यक्ति इतना व्यस्त है कि उसे यह एहसास तक नहीं हो हरा कि धरती अब बीमार हो चुकी है। डॉ सिंह ने वैज्ञानिक तथ्यों का हवाला देते हुए बताया कि व्यक्तिगत स्तर पर हम छोटे कदम उठाकर बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि केवल एक एलईडी बल्ब बदलने से भारत 40 अरब यूनिट बिजली बचा सकता है और 3.8 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम कर सकता है। यह प्रभाव 80 लाख कारों को सड़कों से हटाने जितना है। उन्होंने कहा कि अगर दस फीसदी छोटी यात्राएं लोग पैदल या साइकिल से करें, तो हर वर्ष 20 करोड़ टन कार्बन कम होगा। एक टपकता नल सालाना 10 हजार लीटर पानी बर्बाद करता ...