मधुबनी, सितम्बर 23 -- बिस्फी । माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक किसान भवन बिस्फी में हुई । सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार मिलकर उद्योग पतियों के लिए कार्य कर रहे हैं। बिहार में अडानी को 1 रुपए प्रतिवर्ष पर 1050 एकड़ जमीन 33 वर्ष के लिए दिया ज गया है।इसको लेकर किसान, मजदूरों की जमीन और 10 लाख आम का पेड़ बचाने के लिए सड़क पर संघर्ष तेज करेगी।उन्होंने कहा कि डी बंदोपाध्याय के सिफारिश को लागू कर सभी गरीब परिवारों को जमीन देने की आवश्यकता है। , उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम का नारा देने वाले ही आज देश के उद्योगपतियों को जल, जमीन, जंगल मुफ़्त में देने का काम कर रहे हैं, विहार के किसानों की हकमारी करने वाले को जनता सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश की हालात बेहद नाज़ु...