गंगापार, अगस्त 4 -- भाजपाइयों ने रविवार को प्रकृति संरक्षण यात्रा निकाली। भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने लोगों को जल, जंगल व जमीन को बचाने का संदेश दिया। लक्ष्मणपुर के हनुमान मंदिर से शुरू हुई पदयात्रा भटौती पहाड़ी स्थित गोशाले तक गई। वहां प्रकृति के सुरम्यवातावरण में भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि जिस तरह से मानव जल, जंगल, व जमीन के साथ खिलवाड़ कर रहा है, वह भविष्य के लिए ठीक नहीं है। मानव के सुरक्षित जीवन में लिए जल, जंगल व जमीन बहुत बड़ी आवश्कता है। जल, जंगल व जमीन के साथ खिलवाड़ लोगों को विनाश की ओर ले जाएगा। समय रहते सभी को सावधान होने की आवश्कता है। इसमें जयशंकर पांडेय, राम प्रताप पांडेय, विपिन शुक्ल, सूर्यमणि यादव, नंदन सोनकर, कुलदीप तिवारी, मोनू त्रिपाठी, सेठलाल गुप्ता, हृदेश मिश्र, संजय गौतम, आशीष मिश्र, सत्यम तिवारी, राकेश शुक्ला, हरिक...