साहिबगंज, सितम्बर 22 -- बीरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के रंगमटिया गांव के स्वास्थ्य केन्द्र के पास मैदान में सोमवार को आठ गांवों के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा के लिए बैठक कीI बैठक की अध्यक्षता रंगमटिया के प्रधान होपनमय हेम्ब्रम ने की। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि बोआरीजोर अंचल(गोड्डा) के बोआरीजोर जोका मौजा में क्रशर प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट के लिए सड़क निर्माण होगा। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का विरोध जताया। कुडम्बा के ग्राम प्रधान प्रधान मुर्मू ने बताया कि बोआरीजोर के महावीरी जोका में क्रशर प्लांट के लिए सड़क बनाने की योजना है। प्लांट आने- जाने के लिए सड़क बोरियो के रंगमटिया से बनेगा। सड़क होकर भारी वाहनों का आवागमन होगा। बड़े वाहनों का परिचालन होने से धुल-कण, प्रदुषण आदि फैलेगा। आम लोगों का जन-जीवन प्रभावित होगा। ...