नई दिल्ली, फरवरी 17 -- अल्मोड़ा के फलसीमा में न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर कब्जे की कोशिश के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने पूरे मामले में बैठक की। जनगीतों के साथ प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने जनसभा की। 'जल जंगल ज़मीन हमारी नहीं सहेंगे धौंस तुम्हारी' जैसे नारे लगा अंतिम दिन तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया और कहा कि यह लड़ाई केवल फलसीमा की नहीं है बल्कि पूरे उत्तराखंड की है। आरोप है कि फलसीमा में 72 नाली जमीन खरीद के दौरान आरोपी ने बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी का फर्जी बैनामा बनाकर भूमि अपने नाम करवा ली थी। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। दो दिन पहले कुछ लोग भूमि पर कब्जा करने पहुंच गए। इस बाबत...