रांची, नवम्बर 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। जंगलों का संरक्षण मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जंगल पर्यावरण का मूल आधार हैं। उक्त बातें राज्य के कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को रांची वनरोपण प्रक्षेत्र बेड़ो कार्यालय में आयोजित मुआवजा वितरण सह पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम का आयोजन वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, रांची वन प्रमंडल द्वारा किया गया। मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जंगल-जमीन-जल का गहरा संबंध : मंत्री मंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन एक-दूसरे के पूरक हैं। जंगल न केवल प्राणवायु प्रदान करते हैं, बल्कि जंगली जानवरों का आश्रय स्थल भी हैं। उन्होंने कहा कि शहरीकरण के कारण जंगलों पर दबाव बढ़ा है, ऐसे में संतुलित विकास ह...