चंदौली, फरवरी 4 -- चहनियां,हिन्दुस्तान संवाद। चकिया बिहारी मिश्र के समीप जयरामपुर में वर्षों से पीडब्ल्यूडी विभाग की पुरानी पुलिया जर्जर है। पुलिया का निर्माण नही होने से ग्रामीणों में रोष है। यह पुलिया कई गांवों के पानी के निकास का मुख्य स्रोत है। लेकिन इसे बिना उचित सुधार किए सड़क निर्माण कार्य जारी है। जिससे भविष्य में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिया की अनदेखी से गांवों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है। जिससे आसपास के खेत और घर प्रभावित होंगे। ग्रामीणों ने मांग की कि पहले पुलिया को मजबूत और दुरुस्त किया जाए और फिर सड़क का निर्माण हो ताकि जल निकासी प्रभावित न हो। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को नहीं स...