मेरठ, जुलाई 13 -- मोदीपुरम में ओउम सेवा समिति के तत्वाधान में कांवड़ सेवा शिविर का रविवार शाम को शुभारंभ किया जाना था। जर्मन हैंगर में सेवा शिविर की शनिवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। शिविर में शनिवार दोपहर के बाद से ही कावड़ियों का पहुंचना और यहां आराम करने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद शिविर संचालक संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी एवं कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी ने शनिवार को ही शिविर का शुभारंभ कर दिया। शिविर में आये कांवड़ियों के लिए आराम करने की व्यवस्था की और उनके लिए प्रसाद की भी व्यवस्था बनाई। शिविर में शनिवार शाम को ही रसोई चालू कराकर प्रसाद तैयार कराया और कांवड़ियों को प्रसाद का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...