संवाददाता, जून 10 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में जंगल से निकलकर बस्ती की ओर आ रहे बाघ जर्मन शेफर्ड कुत्तों की जान के दुश्मन बन रहे हैं। बाघ फार्म हाउसों के बाहर रात को मिल रहे इस प्रजाति के कुत्तों पर हमलावर हो रहे हैं। 15 दिनों के अंदर बाघों ने अन्य पशुओं के साथ चार जर्मन शेफर्ड कुत्तों को भी निवाला बनाया है। खास बात यह है कि पालतू कुत्तों के शिकार के बावजूद पशुपालकों को मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है। मैलानी और गोला वन रेंज में बाघ जंगल से बाहर निकल रहे हैं। बाघों ने गोला रेंज के फार्म हाउसों समेत कुकरा इलाके की बस्तियों में चहलकदमी की है। खास बात यह है कि 15 दिनों के अंदर बाघ रात को फार्म हाउसों से जर्मन शेफर्ड कुत्ते को खींचकर ले गए और निवाला बना लिया। इन घटनाओं के बाद लोग अब इन कुत्तों को छत पर बांधने लगे हैं। हालांकि बाघ ने इन कुत्तों के...